न्यूजीलैंड के युवा क्रिकेटर फिन एलेन भी यूएसए के मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ अपना करार किया है। फिन एलेन इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम (RCB) का भी हिस्सा रह चुके हैं और अब मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला सीजन 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच खेले जाएंगे और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी। पहले चरण में लीग मुकाबले 13 जुलाई से 18 जुलाई तक ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में आयोजित होंगे, फिर चर्च स्ट्रीट पार्क में मुकाबलों का आयोजन होगा। प्लेऑफ और फाइनल के लिए टीमें 27 जुलाई से 30 जुलाई तक डैलास में वापस लौटेगी। उद्घाटन मैच टेक्सास सुपर किंग्स और एलए नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।फिन एलेन ने सैन फ्रांसिस्को टीम से जुड़ने पर जताई खुशीफिन एलेन ने सैन फ्रांसिस्को टीम को ज्वॉइन करने को लेकर खुशी जाहिर की है। फ्रेंचाइजी ने फिन एलेन के वीडियो को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। फिन एलेन ने अपने संदेश में कहा,हैलो, मैं फिन एलेन मेजर लीग क्रिकेट लीग के पहले सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। अमेरिका में क्रिकेट खेलना काफी शानदार रहेगा। जल्दी ही आप सबसे टेक्सास में मिलने की उम्मीद है।San Francisco Unicorns@SFOUnicornsExciting Times for @Finnallen_16 Welcome to the San Francisco Unicorns 🦄#SFOUnicorns #MLC2023 #MajorLeagueCricket261Exciting Times for @Finnallen_16 🙌Welcome to the San Francisco Unicorns 🦄#SFOUnicorns #MLC2023 #MajorLeagueCricket https://t.co/et8C4Rlnevआपको बता दें कि सैन फ्रांसिस्को की टीम लीग में अपना पहला मैच 14 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच टीम की अगुवाई करेंगे। फ्रेंचाइजी ने हाल ही में पाकिस्तान के दो दिग्गज गेंदबाजी शादाब खान और हारिस रऊफ को भी साइन किया था। कोरी एंडरसन, मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।