RCB का रिकॉर्ड अब सेफ है...नाइट राइडर्स के 50 रनों पर ऑल आउट होने के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Nitesh
नाइट राइडर्स के खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
नाइट राइडर्स के खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के छठे मुकाबले में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। एमआई न्युयॉर्क की टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 105 रनों से करारी शिकस्त दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई।

लॉस एंजिल्स के लिए उन्मुक्त चंद के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। उन्मुक्त चंद ने 26 गेंद पर 26 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच पाए। मार्टिन गप्टिल खाता भी नहीं खोल सके। आंद्रे रसेल और रिली रोसो सिर्फ दो-दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान सुनील नारेन भी केवल दो ही रन बना पाए और पूरी टीम 13.5 ओवर में 50 रन पर सिमट गई।

नाइट राइडर्स की खराब बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

टीम के इस खराब परफॉर्मेंस को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और आरसीबी से तुलना की गई।

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ऑक्शन से पहले और ऑक्शन के बाद।
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी से एक रन से जीत गई।
नाइट राइडर्स की टीम लगातार उन प्लेयर्स को मौका दे रही है जिनका बेस्ट अब जा चुका है। मैनेजमेंट को अपनी स्ट्रैटजी के बारे में गंभीरता से सोचना होगा, या फिर ओनर्स को खुद मैनेजमेंट को चेंज करना होगा।
49 रन क्रॉस करने के बाद नाइट राइडर्स का रिएक्शन।
नाइट राइडर्स के लिए उन्मुक्त चंद ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए और एक्स्ट्रा के तौर पर टीम के गेंदबाजों ने 23 रन दिए थे।
आरसीबी का रिकॉर्ड अब सुरक्षित है।
किंग कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अब सुरक्षित है।
आरसीबी का रिकॉर्ड सुरक्षित है और इसी वजह से सेलिब्रेशन शुरू हो गया है।
आरसीबी फैंस को जब पता चला कि उनके 49 रनों के रिकॉर्ड को अब कोई खतरा नहीं है तो उनका रिएक्शन कुछ इस तरह रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now