Seattle Orcas vs Washington Freedom : मेजर लीग क्रिकेट का 8वां मुकाबला सिएटल ऑर्कस और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ऑर्कस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिएटल की टीम 19.4 ओवर्स में ही सिर्फ 124 रन पर सिमट गई। जवाब में वॉशिंगटन ने इस टार्गेट को 18.2 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लोकी फर्ग्युसन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी सिएटल ऑर्कस की शुरुआत काफी खराब रही। पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले रेयान रिकेल्टन इस मैच में 11 गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। नौमान अनवर भी सिर्फ 3 ही रन बना सके। क्विंटन डी कॉक ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद 44 रन तक 3 विकेट गिर गए।
हेनरिक क्लासेन का अर्धशतक, सौरभ नेत्रवलकर ने लिए 3 विकेट
मिडिल ऑर्डर में कप्तान हेनरिक क्लासेन ने पारी को संभाला। उन्होंने 30 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 3.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि लोकी फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान स्टीव स्मिथ 12 रन ही बना सके। हालांकि रचिन रविंद्र ने जरुर 16 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। इसके बाद लहिरु मिलांथा ने 30 गेंद पर नाबाद 33 और ओबस पियनार ने 30 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सिएटल की तरफ से नांद्रे बर्गर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन फ्रीडम ने सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की।