Moeen Ali and Adil Rasheed: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों मोईन अली और आदिल रशीद से हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक मजेदार सवाल पूछा गया। इन दोनों से पॉडकास्ट के होस्ट ने सवाल किया कि अगर उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिले तो क्या वे खेलना पसंद करेंगे या नहीं। यह ऐसा सवाल था जो इन खिलाड़ियों से संभवतः पहले भी कई बार पूछा जा चुका होगा। हालांकि इस सवाल पर दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह काफी शानदार रहा। रशीद ने सीधे तौर पर इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश के लिए खेलने की संभावना को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
रशीद का कहना था कि उनका जन्म जिस देश में हुआ है वह उसी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने या उसके क्रिकेटिंग सिस्टम का हिस्सा बनने को जोर लगाते। उनके दिमाग में कभी ऐसा खयाल नहीं आया कि इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है।
उन्होंने कहा, यदि मेरा जन्म यहां हुआ है तो मैं यहीं खेलने को देखूंगा। यदि मैं पाकिस्तान या भारत या दुनिया के किसी अन्य देश में पैदा हुआ होता तो निश्चित तौर पर मैं उस देश के लिए खेलने की कोशिश करता। ऐसा कोई विचार कभी मेरे दिमाग में आया ही नहीं कि मैं पाकिस्तान जाकर उनके लिए खेलूंगा। मैं ऐसा क्यों करूंगा?
मोईन इस सवाल का जवाब देते हुए काफी सहज दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए वह किसी भी देश को पसंद करते। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह किस देश के लिए खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए बहुत अधिक मुस्लिम क्रिकेटर्स ऐसे नहीं हुए हैं जिन्हें अधिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला हो। हालांकि, मोईन और रशीद ऐसे लोग हैं जो इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। मोईन तीनों फॉर्मेट के अहम खिलाड़ी हुआ करते थे, लेकिन अब संन्यास ले चुके हैं। रशीद लिमिटेड ओवर्स में टीम के मुख्य स्पिनर हैं। इंग्लैंड के लिए खेले अधिकतर मुस्लिम क्रिकेटर्स पाकिस्तानी मूल के ही हैं। हालांकि, इनके पिता या दादा काफी पहले इंग्लैंड आकर बस गए थे तो इनका जन्म यहीं पर हुआ है।