CSK का स्टार ऑलराउंडर बना इस बड़ी लीग का हिस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

Rajasthan Royals v Chennai - Super Kings IPL 2023 T20 - Source: Getty
मोईन अली आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं

Moeen Ali to Replace Saim Ayub in CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 का शानदार रोमांच जारी है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए खेलते नजर आने वाले स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली अब बीच सीजन कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मोइन को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने साथ जोड़ा है। मोईन इस टीम में पाकिस्तान खिलाड़ी सैम अयूब के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए हैं, जो कि पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस कप में हिस्सा लेते नजर आएंगे।

मोइन अली पहली बार सीपीएल का हिस्सा होंगे। वह फिलहाल इंग्लैंड में जारी घरेलू टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के चलते कैरेबियन प्रीमियर लीग के अंतिम दौर तक टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरान टी20 ब्लास्ट में मोइन अली 161.41 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सैम अयूब की बात करें तो उन्हें हालिया तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और उन्हें सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब अयूब पाकिस्तान के घरेलू 50 ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इसी वजह से गुयाना की टीम को मोईन अली को साइन करना पड़ा है।

आईपीएल में 67 मैच खेल चुके हैं मोईन अली

मोइन अली साल 2018 से लगातार आईपीएल का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सभी को खासा प्रभावित भी किया है। मोईन अली आईपीएल में फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं तथा इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए भी नजर आ चुके हैं। ऐसे में आंकड़ों पर नजर डालें तो मोइन अली ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 67 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 141.53 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1162 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 7.07 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए करते हुए 35 विकेट भी हासिल किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now