इंग्लैंड की टीम (England) को लगातार दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। एक मुकाबला और बचा है। इंग्लैंड के लिए मुकाबले में कप्तानी मोईन अली कर रहे थे। उन्होंने खराब बैटिंग को हार का कारण बताया।
मोईन अली ने कहा कि हम बल्ले से अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने विकेट गंवाए। राशिद ने बीच के चरण में अच्छी गेंदबाजी की। हमने मैच को अच्छी तरह से वापस अपनी तरफ खींच लिया। विकेट वास्तव में बल्लेबाजी के लिए आसान हो गया था लेकिन हमने विकेट गंवाए। यह हार के कारणों में से एक है। उन्होंने उस चरण में अच्छी गेंदबाजी की और दबाव हम पर पड़ा। अगर आप नियमित रूप से विकेट गंवाते हैं तो ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगे। तीसरे एकदिवसीय मैच में सकारात्मकता के साथ जाते हुए इसे जीतने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 280 रनों का बेहतरीन स्कोर हासिल कर लिया। उनके लिए इन-फॉर्म बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला इस मुकाबले में भी चला। स्मिथ ने 94 रनों की धाकड़ पारी खेली। आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए 3 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी में प्रभाव नहीं दिखा पाई। एक के बाद एक कर कई खिलाड़ी आउट होते चले गए। अंततः इंग्लिश टीम 208 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा एडम जैम्पा ने भी 4 विकेट झटके। इस तरह ऑस्ट्रलिया ने दो मैच जीतकर सीरीज में विजयी बढ़त हासिल कर ली।