परिवार के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के मोहम्मद आमिर, मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर पर लगाया गंभीर आरोप

Somerset CCC v Gloucestershire - Vitality T20 Blast
मोहम्मद आमिर PSL 9 में खेल रहे हैं

पाकिस्तान में इस समय फैंस PSL 2024 का जमकर आनंद उठा रहे हैं। इस लीग में उनके चहेते खिलाड़ी हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इन मुकाबलों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, रविवार को इस लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था। इस मुकाबले के बीच क्वेटा के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के परिवार के साथ दुर्व्यवहार की घटना घटी, जिसको लेकर आमिर काफी नाराज नजर आये। उन्होंने इसे लेकर मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Ad

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की चीफ मिनिस्टर मरियम नवाज से कार्रवाई की भी मांग की है। हालांकि इस मामले में आगे कार्रवाई होती है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

मोहम्मद आमिर ने मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर पर उनके परिवार के साथ गलत तरीके से व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से लिखा, ‘मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर के अस्वीकार्य व्यवहार से स्तब्ध हूं, जिन्होंने कथित तौर पर मेरे परिवार के सथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने घमंड दिखाते हुए मैदान के स्वामित्व का दावा किया और एक मैच के दौरान मेरे परिवार को गलत तरीके से बाहर कर दिया। सत्ता का इस तरह से गलत इस्तेमाल असहनीय है। मैं अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई का आग्रह करता हूं। मरियम नवाज शरीफ मुझे आशा है कि आप इस पर कार्रवाई करेंगी।’

मुकाबले की बात करें, तो इस मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मुल्तान सुल्तांस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। मुल्तान की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने 72 और मोहम्मद रिजवान ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में क्वेटा की टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी और 13 रनों से मुकाबला हार गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications