मोहम्मद आमिर ने खोली PCB की पोल, दूसरी बार संन्यास लेने की बताई बड़ी वजह 

India v Pakistan - ICC Men
मोहम्मद आमिर गेंदबाजी के दौरान

Mohammed Amir Statement on PCB: पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसमें देसी और विदेशी खिलाड़ियों को जलवा दिख रहा है। इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनकी अधिकारियों से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। इसके अलावा पाकिस्तान टीम के सेटअप ने उन्हें दरकिनार कर दिया था और वो इग्नोर किए जाते थे। आमिर ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Ad

मोहम्मद आमिर ने पीसीबी को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया था। पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों को मेगा इवेंट के लिए चुने स्क्वाड में जगह दी थी हालांकि, टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फिर से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Ad

पाकिस्तान के टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान आमिर ने बताया। 'मुझे टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट सेटअप द्वारा दरकिनार और नजरअंदाज किया गया। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद, किसी ने मुझसे बात तक नहीं की। किसी ने मुझे नहीं बताया कि मैं भविष्य की योजनाओं का हिस्सा था या नहीं।"

उन्होंने आगे कहा कि एक समझदार व्यक्ति संकेतों को समझता है। अगर आप योजनाओं में नहीं हैं, तो आपको अपने बारे में सोचना होगा। मैंने ठीक यही किया। मैंने अब अपना मन बना लिया। बहुत-बहुत धन्यवाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इससे पहले दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में कोच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस के साथ हुए मुद्दों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आमिर ने कहा कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए अनुबंध स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया था। आमिर के मुताबिक पीसीबी ने उनसे अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूछा था।

इसके संदर्भ में बोलते हुए आमिर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने जितना कमाया उससे ज्यादा पैसे खर्च कर दिए। मैं अपने ट्रेनर के साथ ट्रेवल करता था और ये सारे खर्च मेरी अपनी जेब से निकलते थे। लेकिन यह एक अलग मामला है।'

इस बातचीत के दौरान आमिर ने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का सपोर्ट किया, जो अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बाबर अपनी लय हासिल कर लेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications