Mohammad Amir failed to defend 16 runs: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के दूसरे मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने बेहद ही शानदार तरीके से आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत दर्ज की और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की टीम ने 20 ओवर में 168/6 का स्कोर बनाया, जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 171/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुयाना के लिए ड्वेन प्रिटोरियस हीरो रहे, जबकि एंटीगुआ की तरफ से मोहम्मद आमिर विलन साबित हुए।
फखर जमन और इमाद वसीम ने बल्ले से दिया योगदान
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर टेडी बिशप 10 गेंद पर 9 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। दूसरे ओपनर फखर जमान ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और कोफी जेम्स के साथ मिलकर स्कोर को 84 तक पहुंचाया। जेम्स ने 24 गेंद पर 37 रन की पारी खेली। वहीं, फखर के बल्ले से 33 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन आए। सैम बिलिंग्स और ज्वेल एंड्रू कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, दोनों 10-10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी के ओवर्स में इमाद वसीम का बल्ला चला और उन्होंने 21 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जबकि फेबियन एलन ने 15 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
ड्वेन प्रिटोरियस ने आखिरी ओवर में दिलाई रोमांचक जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सबसे पहले गुडाकेश मोती का विकेट गंवाया, जो 6 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उनके जोड़ीदार रहमानुल्लाह गुरबाज भी 20 रन बनाकर चलते बने। शिमरोन हेमटायर के बल्ले से 19 रन आए, जबकि आजम खान और कीमो पॉल ने क्रमशः 9 और 10 रन का योगदान दिया। शाई होप ने 41 रन की पारी खेली। बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी होने से लग रहा था कि मैच गुयाना की टीम के हाथ से निकल जाएगा लेकिन आखिरी में रोमारियो शेफर्ड ने 16 गेंद पर 32 रन की धुआंधार पारी खेली और फिर ड्वेन प्रिटोरियस ने 10 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए और प्रिटोरियस ने मोहम्मद आमिर के खिलाफ 18 रन जड़कर मुकाबला खत्म किया। एंटीगुआ एंड बारबुडा फालकन्स की तरफ से इमाद वसीम और शमार स्प्रिंगर ने दो-दो विकेट लिए।