Desert Vipers vs Sharjah Warriorz Match Report: डेजर्ट वाइपर्स ने ILT20 में शारजाह वॉरियर्स को मात देते हुए जीत की राह पर वापसी की है। वाइपर्स ने फखर जमान के नाबाद 71 और मोहम्मद आमिर के चार विकेटों की बदौलत 10 विकेट के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है। वाइपर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जिसे आमिर ने अपने पहले ओवर में दो विकेट चटकाते हुए सही भी साबित कर दिया। पहले चार ओवरों में ही चार विकेट गंवाने का बाद वारियर्स की टीम बहुत बड़े संकट में फंस गई थी।
30/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही वॉरियर्स ने जेसन रॉय को इम्पैक्ट सब के रूप में उतारा। करियर में पहली बार सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रॉय ने खुद को काफी मुश्किल में पाया। हसरंगा ने फिर एक ही ओवर में दो विकेट लेकर वॉरियर्स का स्कोर 45/7 कर दिया। हसरंगा इसी दौरान 300 टी-20 विकेट लेने वाले पहले श्रीलंकाई स्पिनर भी बने। रॉय एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। रॉय ने 34 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली। 19.1 ओवरों में वॉरियर्स 91 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
फखर जमान, मोहम्मद आमिर और वानिंदु हसरंगा रहे हीरो
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने पांच ओवर के बाद 47 रन बना लिए थे। जमान ने 30 गेंदों में इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 39 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी पारी में सात चौके एवं चार छक्के शामिल रहे। उनके साथ एलेक्स हेल्स 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।
वाइपर्स के के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन पहली पारी में टखने में चोट लगने के बाद लंगड़ाते हुए पिच से बाहर चले गए थे। करन ने उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। आमिर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 24 रन खर्च करके सर्वाधिक चार विकेट लिए। यह वाइपर्स के इतिहास में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हसरंगा ने भी इतिहास रचा क्योंकि उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 10 ही रन खर्च किए और तीन विकेट भी अपने नाम किए। यह ILT20 में सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल हो गया है।