दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के पाकिस्तान टीम की तरफ से दोबारा खेलने को लेकर टीम के नए हेड कोच मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हफीज के मुताबिक मोहम्मद आमिर अब आगे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। हफीज ने कहा कि उन्होंने खुद मोहम्मद आमिर को फोन किया था और उनसे कहा था कि वो डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलकर वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश करें लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा थे, जिनका मानना था कि जिसने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिक्सिंग जैसे काम किए हैं, उसे दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए। लिहाजा, उनके कार्यकाल में आमिर को मौका नहीं मिल पाया। वहीं मोहम्मद आमिर ने खुद कहा था कि रमीज राजा के चेयरमैन रहते वो पाकिस्तान टीम में वापसी नहीं करेंगे और उनके जाने के बाद ही इस बारे में सोचेंगे।
मैंने आमिर से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए कहा था - मोहम्मद हफीज
वहीं अब मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है और उनके मुताबिक आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी से इंकार कर दिया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मैंने व्यक्तिगत तौर पर मोहम्मद आमिर को कॉल किया और उनसे कहा कि अगर आपको पाकिस्तान के लिए खेलना है तो फिर आप अपना रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं। आपको सिस्टम में वापस आना होगा। अगर वो डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर पूरी तरह से मेरिट पर ही उनका चयन किया जाएगा। उन्होंने मुझे बताया कि अब वो इन सब चीजों से आगे बढ़ चुके हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 259 विकेट चटकाए थे।