मोहम्मद आमिर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019
Pakistan v South Africa - ICC Cricket World Cup 2019

पूर्व लेफ्ट ऑर्म तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद आमिर के मुताबिक इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि वो यूएई के कंडीशंस में आईपीएल में खेलकर आ रहे हैं।

मोहम्मद आमिर की अगर बात करें तो उन्होंने इंडिया के खिलाफ मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के खिलाफ जबरदस्त स्पेल डाला था। वहीं 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी।

आईपीएल की वजह से भारत के पास एडवांटेज है - मोहम्मद आमिर

हालांकि आमिर का मानना है कि इस बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। अनकट शो में उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो आप टी20 क्रिकेट में ज्यादा कुछ प्रेडिक्ट नहीं कर सकते हैं। जहां तक इंडिया vs पाकिस्तान का सवाल है तो फिर आप कह सकते हैं भारत ने हर बार पाकिस्तान को हराया है लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि मैं इंडिया को एडवांटेज दूंगा क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने हाल ही में यहां पर आईपीएल खेला है। इसलिए उन्हें कंडीशंस के बारे में पाकिस्तान से ज्यादा बेहतर तरीके से पता है। मेरे लिए प्रेडिक्शन 60-40 से इंडिया के फेवर में रहेगा। 10 प्रतिशत ज्यादा चांस मैं भारत को दूंगा।

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर का करियर काफी विवादों भरा रहा है। स्पॉट फिक्सिंग से लेकर संन्यास तक उनका करियर काफी विवादों वाला रहा। मोहम्मद आमिर ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस पर आरोप जड़े थे। मिस्बाह ने आरोपों को निराधार बताया था। इसके अलावा भी मोहम्मद आमिर समय-समय पर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं।

Quick Links