पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने एक बार फिर से पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो इल्जाम रमीज राजा ने उनके ऊपर लगाए हैं उन्हें लगता है कि दुनिया में सिर्फ वही एक इंसान हैं जो सही हैं और बाकी लोग पूरी तरह से गलत हैं।
मोहम्मद आमिर को हाल ही में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए देखा गया। हालांकि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन थे उन्हें इसकी इजाजत नहीं थी। रमीज राजा का कहना था कि मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए किसी भी क्रिकेटर को वो वापसी की इजाजत नहीं देंगे। हाल ही में उन्होंने वकार यूनिस और वसीम अकरम को लेकर भी यही बात कही थी और कहा था कि अगर वो पावर में होते तो वकार और वसीम की वापसी कभी ना होने देते।
रमीज राजा को लगता है कि सिर्फ वही सही हैं - मोहम्मद आमिर
वहीं मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनके ऊपर पलटवार किया है। उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा,
रमीज राजा बहुत पढ़े-लिखे आदमी हैं, कोई नहीं सोच रहा था कि वो इस तरह मुंह उठाकर किसी पर भी इल्जाम लगा देंगे। जिस तरह से वो बात करते हैं ऐसा लगता है कि सिर्फ वही सही हैं और बाकी सब लोग गलत हैं। हर किसी की अपनी राय होती है। सारे लोग तो मुझसे सहमत होंगे नहीं, शायद 100 में से 10 होंगे। किसी को ये अच्छा लगेगा और किसी को बुरा लगेगा। हालांकि अगर आपको लगता है कि सिर्फ आप ही सही हैं और हर कोई गलत है तो फिर ये इस तरह से काम नहीं करता है।
दरअसल मोहम्मद आमिर और रमीज राजा के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। आमिर ने कहा था कि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन हैं वो वापसी नहीं करेंगे।