Mohammad Amir Breaks Bhuvneshwar Kumar Record: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो विश्व की तमाम टी20 लीग्स में खेलते हैं। आमिर इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेले रहे हैं, जिसमें वह एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट के 13वें मैच में खेलते हुए आमिर ने भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के ऑल टाइम रिकॉर्ड को धवस्त किया। दरअसल, बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार से आगे निकल गया है।
मोहम्मद आमिर ने भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा
मोहमद आमिर 2008 से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। अब उनके नाम इस फॉर्मेट में 25 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने ये उपलब्धि अपने 302वें मुकाबले में हासिल की। आमिर अब भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने के मामले में तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। भुवनेश्वर ने 2009 से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तक 286 मैचों में 24 मेडन ओवर किए हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम दर्ज है। उन्होंने 522 मैच खेले हैं, जिसमें 30 मेडन ओवर किए हैं। इस दौरान नरेन ने 21.44 की औसत से 563 विकेट भी झटके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने 444 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 26 मेडन ओवर किए हैं।
मोहम्मद आमिर ने अपने 302 मैचों के टी20 करियर में 22.54 की औसत से 347 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.20 का रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज ने दो बार 5 विकेट हॉल लिया है और 6/17 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
भुवनेश्वर के टी20 करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 286 मैचों में 25.25 की औसत से 299 विकेट झटके हैं। भुवी पांच बार 5 विकेट हॉल लेने में सफल रहे हैं। दाएं हाथ के ये तेज गेंदबाज पिछले लम्बे समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहा है। वह यूपी टी20 2024 में आखिरी बार खेलते नजर आए थे।