Mohammad Amir on Playing in IPL : आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वो आईपीएल में खेले। कुछ क्रिकेटर्स का यह सपना पूरा हो पाता है तो कुछ का नहीं हो पाता है। पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को तो बिल्कुल भी आईपीएल में मौका नहीं मिलता है। वहां के प्लेयर्स के ऊपर आईपीएल में बैन लगा दिया गया है। हालांकि वहां के खिलाड़ी चाहते हैं कि किसी तरह वो आईपीएल का हिस्सा बनें। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। आमिर की इच्छा है कि वो आईपीएल में खेलें और इसके लिए वो यूके के पासपोर्ट का सहारा ले सकते हैं।
दरअसल मोहम्मद आमिर की वाइफ यूके की नागरिक हैं। इसी वजह से मोहम्मद आमिर यूके का पासपोर्ट लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें अगर पासपोर्ट मिल गया तो फिर वो यूके के पासपोर्ट के तहत आईपीएल में आने की कोशिश करेंगे। साल 2012 में कुछ इसी तरह से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अजहर महमूद ने भी आईपीएल में खेला था। चुंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में बैन थे तो इसी वजह से अजहर महमूद ने ब्रिटिश नागरिकता हासिल करके आईपीएल में खेला था।
वहीं मोहम्मद आमिर ने खुलकर आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर बैठकर यह बड़ा बयान दिया। आमिर ने जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं निश्चित तौर पर आईपीएल में खेलुंगा। मैं खुलकर यह कह रहा हूं। हालांकि अगर मुझे चांस नहीं मिलता है तो फिर मैं पीएसएल में खेलुंगा। अगले साल तक मेरे पास आईपीएल में खेलने का मौका रहेगा और अगर चांस मिला तो क्यों नहीं मैं जरूर खेलुंगा।
मुझे नहीं लगता है कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल का टकराव होगा, क्योंकि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी थी तो इसी वजह से दोनों लीग एकसाथ हो रही हैं। अगर मेरा चयन पहले पीएसएल में हो गया तो मैं इससे नहीं छोड़ुंगा, क्योंकि फिर बैन होने का खतरा रहेगा। अब डिपेंड करता है कि किस लीग में मेरा चयन पहले होता है।