Mohammad Haris and Shadab Khan Performed in LPL : श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में इस वक्त पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान शाहीन्स के कप्तान नियुक्त किए गए मोहम्मद हारिस ने कैंडी फाल्कन्स के लिए उपयोगी पारी खेली। जबकि शादाब खान ने कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई।
लंका प्रीमियर लीग के 18वें मैच में कैंडी फाल्कन्स ने दाम्बुला सिक्सर्स को 54 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी फाल्कन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर ने 34 गेंद पर 1 चौका और 7 छक्के की मदद से 60 रन जड़ दिए। मोहम्मद हारिस ने 13 गेंद पर 24, कमिंदू मेंडिस ने 24 गेंद पर 51 और एंजेलो मैथ्यूज ने 23 गेंद पर 5 छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। गेंदबाजों की पिटाई के बीच दुशन हेमंथा ने जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
इस टार्गेट के जवाब में दाम्बुला की टीम 9 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। कुसल परेरा ने 40 गेंद पर 74 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। कप्तान वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लेकर कैंडी को जीत दिला दी।
मथीशा पथिराना ने 4 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत
दूसरे मुकाबले में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने गाले मार्वल्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 138 रन पर ही सिमट गई। टिम साइफर्ट ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कोलंबो की तरफ से मथीशा पथिराना ने 4 और शादाब खान ने 2 विकेट लिए। इस टार्गेट को कोलंबो ने 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुहम्मद वसीम ने 44 गेंद पर 50 रन की पारी खेली।
अभी तक तीन टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। गाले मार्वल्स, जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। कैंडी फाल्कन्स की टीम यही उम्मीद करेगी कि कोलंबो की टीम दाम्बुला को आखिरी मैच में हरा दे ताकि उनका रास्ता आसान हो जाए।