पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले लिया अहम फैसला, प्रमुख खिलाड़ी को किया शामिल 

मोहम्मद हारिस को स्क्वाड में शामिल किया गया है
मोहम्मद हारिस को स्क्वाड में शामिल किया गया है

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब पाकिस्तान को वनडे सीरीज (PAK vs NZ) में भिड़ना है। इस सीरीज की शुरुआत 27 अप्रैल से रावलपिंडी में होनी है। पाकिस्तान ने पहले ही टी20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया था लेकिन उन्होंने पांचवें टी20 मुकाबले से पहले सोमवार की शाम विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को भी शामिल करने की घोषणा की। हारिस को पहले जगह नहीं मिली थी और वह सिर्फ टी20 स्क्वाड का हिस्सा थे।

पाकिस्तान के वनडे स्क्वाड में अब 16 के बजाय 17 खिलाड़ी हो गए हैं। 2022 में वनडे डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के मोहम्मद हारिस ने अपने करियर में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 10 रन आये हैं। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 6 रन का है।

मोहम्मद हारिस को जब शामिल किये जाने की घोषण हुई, तब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 में पाकिस्तान की प्लेइंग XI का हिस्सा थे। हालाँकि, वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 1 गेंद का सामना किया और ब्लेयर टिकनर का शिकार बने।

दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज रावलपिंडी में शुरू होगी और पिंडी क्रिकेट स्टेडियम 27 और 29 अप्रैल को पहले दो मैचों की मेजबानी करेगा। इसके बाद मैच कराची खेले जायेंगे और वहां सीरीज के अंतिम तीन वनडे होंगे। पाकिस्तान को टी20 सीरीज में निराशा हाथ लगी क्योंकि पहले दो मुकाबले के जीतने के बावजूद वे सीरीज जीतने में असफल रहे। न्यूजीलैंड ने तीसरा और पांचवां टी20 जीतकर सीरीज बराबर पर समाप्त की। चौथा टी20 बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और रद्द कर दिया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का अपडेटेड स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar