5 गेंदबाज जो लंबाई में देते हैं सबको मात, एक प्लेयर 7 फीट से भी अधिक लंबा

Neeraj
Photo Credit: X@ICC Snapshots and Getty
Photo Credit: X@ICC Snapshots and Getty

5 Tallest Bowlers of International Cricket: फुटबॉल के बाद, क्रिकेट विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। क्रिकेट जगत में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने खेल के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। इनमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, मुथैया मुरलीधरन जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। हालांकि, कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जो खेल के साथ-साथ अपनी लम्बी हाइट की वजह से भी फैंस के बीच काफी फेमस रहे हैं।

गेंदबाज अपनी लंबाई का फायदा अक्सर बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें बाकी गेंदबाजों की मुकाबले ज्यादा उछाल मिलता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही क्रिकेट जगत के 5 सबसे लंबे गेंदबाजों का जिक्र करेंगे।

5. कर्टली एम्ब्रोस

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे, जिनका इंटरनेशनल करियर 12 साल का रहा। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की लंबाई 6 फीट 7 इंच की थी। एम्ब्रोस ने इंटरनेशनल करियर में क्रमश: 98 टेस्ट और 176 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने कुल 630 विकेट हासिल किए।

4. ब्रूस रीड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रूस रीड की लंबाई 6 फीट 8 इंच थी। रीड को पिच से कुदरती रूप से अधिक उछाल मिलता था, जिससे बल्लेबाज उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलने में उतना सहज महसूस नहीं करते थे। रीड ने अपने 7 साल के इंटरनेशनल करियर में 176 विकेट झटके।

3. जोएल गार्नर

जोएल गार्नर क्रिकेट जगत में 'बिग बर्ड' के नाम से जाने जाते थे। 6 फीट 8 इंच की लंबाई होने की वजह से मानों वो गेंदबाजी के दौरान गोले दागते थे, जिनका सामना बल्लेबाजों के लिए कर पाना काफी मुश्किल होता था। गार्नर ने अपने 10 साल के इंटरनेशनल करियर में 58 टेस्ट और 98 वनडे खेले और इस दौरान 405 विकेट अपने नाम किए।

2. काइले जैमिसन

न्यूजीलैंड के काइले जैमिसन (6 फीट 8 इंच) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था, लेकिन कुछ ही समय बाद वह चोटों की समस्या के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे। यही वजह है कि चार साल के करियर में जैमिसन अब तक 45 मैच ही खेल पाए हैं और 104 विकेट चटकाए हैं।

1. मोहम्मद इरफान

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लम्बे गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान पहले नंबर पर हैं। इरफान की लम्बाई 7 फीट 1 इंच थी। 42 वर्षीय इस गेंदबाज ने 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। अपने करियर में इरफान 119 विकेट ले पाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now