Mohammad Kaif advice to Virat Kohli : आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने इस बारे में बीसीसीआई को बता भी दिया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए। उन्हें इंग्लैंड टूर पर खेलना चाहिए और वहां पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद संन्यास लेना चाहिए।
दरअसल पिछले कुछ समय से विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा नहीं रहा है। खासकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। यही वजह थी कि टीम इंडिया को इस बार इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब खबर आ रही है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है और बीसीसीआई चाहती है कि विराट कोहली इसी वजह से अभी संन्यास ना लें, क्योंकि रोहित शर्मा पहले ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं।
विराट कोहली को इंग्लैंड टूर के बाद लेना चाहिए संन्यास - मोहम्मद कैफ
वहीं मोहम्मद कैफ का भी मानना है कि विराट कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए। उन्होंने एक वीडियो में कहा,
विराट कोहली हिंदुस्तान का बब्बर शेर है और अब आराम के मूड में है। रिटायरमेंट की तरफ उनका जेहन जा रहा है। हालांकि मुझे लगता है कि वो इंग्लैंड जाएं और वहां पर प्वॉइंट प्रूव करके हाई नोट पर खत्म करें। जो काम टी20 वर्ल्ड कप में किया था। अपना करियर ऊंचाई पर खत्म करें।
आपको बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा था, "मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। व्हाइट जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रहूंगा।"