Mohammad Kaif on DC Playoffs Chances : आईपीएल 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना को लेकर उनके पूर्व कोच मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला रद्द होने की वजह से दिल्ली को काफी फायदा हुआ है और वो अभी भी प्लेऑफ में जा सकते हैं।
दरअसल हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था और ऐसा लग रहा था कि जैसे वो यह मुकाबला हार जाएंगे। है। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए लेकिन जैसे ही हैदराबाद की पारी की शुरुआत होने को हुई, तभी बारिश आ गई और इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया। लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले। मैच रद्द होने से सबसे बड़ा नुकसान हैदराबाद को हुआ है। SRH की टीम आसानी से 134 रन के टारगेट को चेज कर सकती थी, जिससे उसे दो अंक मिलते और उसके प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीद बकरार रहती है। लेकिन बारिश ने पूरा खेला बिगाड़ दिया।
दिल्ली टॉप-4 में आ सकती है - मोहम्मद कैफ
वहीं दिल्ली को यह मैच रद्द होने से सबसे ज्यादा फायदा हुआ और अब वो 11 मैचों में 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं मोहम्मद कैफ ने दिल्ली कैपिटल्स की संभावना को लेकर कहा,
दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुक्र मना रही होगी कि उन्हें एक अंक मिल गया, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे। हैदराबाद की टीम इस मैच में काफी आगे थी। एक अंक मिलने का मतलब है कि आप अभी भी गेम में बने हैं। अगर आप लगातार मैच जीतते हैं तो फिर टॉप-4 में आ सकते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के आने वाले मैच काफी मुश्किल हैं।