शिखर धवन को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाने को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रिया

शिखर धवन को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है
शिखर धवन को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैफ के मुताबिक पंजाब किंग्स ने धवन को कप्तान बनाकर काफी अच्छा फैसला किया है और इससे धवन का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ जाएगा।

दरअसल आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने टीम से रिलीज कर दिया है। मयंक अग्रवाल को हटाते हुए शिखर धवन को पंजाब किंग्स का नया कप्तान बनाया गया है। पिछले सीज़न में धवन के प्रभावशाली प्रदर्शन को देखते हुए यह विचार काफी समय से फ्रेंचाइजी में चल रहा था।

वहीं मयंक अग्रवाल का कप्तान के तौर पर परफॉर्मेंस पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने अपनी कप्तानी में 13 मैचों में 16.33 की बेहद साधारण औसत और 122.50 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे। यही वजह है कि पंजाब किंग्स ने नए सीजन से पहले नया कप्तान बनाने का फैसला किया।

ये काफी अच्छी बात है कि शिखर धवन को वो सम्मान दिया जा रहा है - मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ के मुताबिक पंजाब किंग्स का फैसला काफी साहसिक है कि वो धवन को इतना सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में कहा,

मैं काफी खुश हूं कि लोग शिखर धवन को भूल नहीं रहे हैं। कम से कम फ्रेंचाइजी उन्हें मौका तो दे रही है और उनको वो सम्मान दे रही है। फ्रेंचाइजी उन्हें बता रही है कि आप दिखा चुके हैं कि बल्ले से आप क्या कर सकते हैं और अब पंजाब को आप आईपीएल की ट्रॉफी जिताइए। ये काफी अच्छी बात है कि उन्हें जिम्मेदारी और सम्मान दिया गया है। इस स्टेज पर उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है और इससे वो काफी मोटिवेट होंगे। वो शायद अब 3-4 साल से ज्यादा ना खेलें और इसीलिए मुझे लगता है कि कप्तानी उनके लिए सही समय पर आई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता