Mohammad Nabi Played Against his Son: क्रिकेट हमेशा से एक ऐसा खेल रहा है, जिसमें उम्र सीमा की कोई खास पाबंदी नहीं है। क्रिकेटर अपनी फिटनेस के आधार पर लंबे समय तक मैदान पर अपनी सेवाएं दे सकता है। इसी वजह से कई ऐसे मौके भी जाए जब भाइयों के अलावा बाप-बेटे की जोड़ी को एक साथ मैदान पर खेलते देखा गया। हालांकि, हालिया तौर पर सामने आया यह मामला थोड़ा अलग है, क्योंकि इसमें बाप-बेटे एक साथ नहीं बल्कि एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए हैं।
हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान में आयोजित की जा रही शपागीजा क्रिकेट लीग के बारे में। जिसमें दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार अफगानी खिलाड़ी मोहम्मद नबी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने हालिया तौर पर बीते गुरुवार 22 अगस्त को अपने बेटे हसन ऐसाखिल की टीम के खिलाफ एक मुकाबला खेला और इस दौरान क्रिकेट के मैदान पर बाप-बेटे की टक्कर देखने को मिली।
Mohammad Nabi की बेटे के साथ तस्वीर वायरल
22 अगस्त को मिस ऐनक नाइट्स और स्पीन घर टाइगर्स के बीच खेले गए शपागीजा क्रिकेट लीग के मुकाबले में जहां एक ओर 39 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी नाइट्स टीम का हिस्सा थे। वहीं, उनके बेटे युवा 18 वर्षीय हसन ऐसाखिल टाइगर्स टीम की ओर खेलते नजर आए। इस दौरान मैदान से दोनों बाप-बेटे की एक तस्वीर भी सामने आई, जो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही है।
इस मुकाबले में हसन ऐसाखिल की टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान मोहम्मद नबी और हसन ऐसाखिल दोनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। एक ओर जहां पहली पारी में नाइट्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नबी अपना खाता भी नहीं खोल सके, वहीं दूसरी पारी में बतौर सलामी बल्लेबाज हसन ऐसाखिल महज 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए।
हसन ऐसाखिल आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व 2024 में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, इस दौरान अफगानिस्तान टीम अपने तीनों लीग मैच हारते हुए टूर्नामेंट में शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई थी। वहीं, मोहम्मद नबी लंबे समय से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। मोहम्मद नबी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 161 वनडे, 129 टी20 और 3 टेस्ट मैच खेले हैं।