Salman Butt Questions Pakistans Coaching Staff and players fitness: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच गई है। इस सीरीज में पाक टीम की कमान एक बार फिर से शान मसूद के हाथों में है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इससे पहले पिछली सीरीज में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं सीरीज शुरू होने से पहले अब पाकिस्तान टीम के मौजूदा खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल और किसी ने नहीं बल्कि उनकी ही टीम के पूर्व खिलाड़ी ने उठाया है। इतना ही नहीं इस पूर्व खिलाड़ी ने टीम के कोचिंग स्टाफ पर भी निशाना साधा है।
दरअसल टी20 विश्व कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग देखने को मिली थी। उस वक्त भी खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी सवाल उठे थे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम यूएसए जैसी कमजोर टीम से भी हार गई थी। टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान टीम के ट्रेनिंग करते हुए बहुत सारे वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी आर्मी के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए थे।
पाक खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर क्या बोले सलमान बट्ट
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट ने मौजूदा खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि,
वैसे तो बाबर आजम ने पिछले दो सालों में काफी रन बनाए हैं। जिससे उन्होंने अपनी फिटनेस को भी साबित किया है। बाबर मैदान पर दौड़ते दिखे, रन भी बनाए लेकिन चीजें और ज्यादा बेहतर होनी चाहिए थे पर वे बीच में टूट रही हैं जो टीम के लिए गलत है।इसलिए टीम के सभी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपनी फिटनेस को बनाए रखना चाहिए।
21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 अगस्त से शुरू होने वाली है। बाबर आजम पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि बाबर साल 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में अच्छी फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहे हैं।