PAK vs BAN first test may be Abandoned due to Rain: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रावलपिंडी में होने वाले बहुप्रतीक्षित पहले टेस्ट मुकाबले पर खराब मौसम की वजह से रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, बारिश की वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी परेशानी हुई है। ग्राउंड स्टाफ भी पिच पर काम शुरू नहीं कर पाया है।
वहीं, इस मुकाबले के लिए किस पिच का इस्तेमाल होगा, इस पर भी अभी फैसला नहीं लिया गया है। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम के लिए ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
टेस्ट मैच के पांचों दिन है बारिश की संभावना
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 अगस्त के बीच खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि टेस्ट के सभी पांचों दिन बारिश की संभावना है, जिसे मुकाबला प्रभावित होगा। दोनों टीमें मौसम में सुधार की उम्मीद कर रही हैं, ताकि मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके, क्योंकि ये दोनों मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के महत्वपूर्ण मुकाबले हैं।
सीरीज की तैयारी के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ढाका से लाहौर पहुंची। अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टीम को लाहौर के एक निजी होटल में ले जाया गया था। पाकिस्तान टीम पिछले कई दिनों से इस सीरीज की तैयारी के लिए जमकर तैयारी करने में व्यस्त है।
कराची टेस्ट में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर लगा है बैन
इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितम्बर के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जो की दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। दरअसल, पीसीबी ने यह फैसला दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है, इसी वजह से वहां दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। जिन फैंस ने पहले ही टिकट खरीद रखे हैं, उन्हें उसका रिफंड भेजा जाएगा।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और पीसीबी के ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक इसका आयोजन 19 फरवरी से 3 मार्च के बीच में होगा।