Mohammad Nabi ICC Ranking: यूएसए और वेस्टइंडीज में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच जारी है और इसके बीच आईसीसी ने अपना साप्ताहिक रैंकिंग अपडेट भी जारी कर दिया है, जिसमें कई फेरबदल हुए हैं लेकिन सबसे बड़ा बदलाव टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में हुआ है। अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी अब नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं और उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को रिप्लेस किया है।
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया था। मुकाबले में नबी ने गेंदबाजी में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं, इससे पहले यूगांडा के खिलाफ बल्लेबाजी में नाबाद 14 रन भी बनाए थे। इसी वजह से अफगानिस्तानी ऑलराउंडर को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह पहले स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभी तक पहले स्थान पर ऑलराउंडर के रूप में शाकिब अल हसन मौजूद थे लेकिन उनका प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है और इसी वजह से वह नीचे खिसक गए हैं और चार स्थान के नुकसान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीन स्थान के फायदे से दूसरे और श्रीलंका के कप्तान वानिन्दु हसरंगा एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा चौथे स्थान पर बरकरार हैं।
हार्दिक पांड्या को हुआ फायदा
आईसीसी ऑलराउंडर टी20 रैंकिंग में टॉप 5 के बाहर इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, आईपीएल 2024 में ख़राब फॉर्म में नजर आने वाले हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 3 और पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे। इस तरह उन्होंने कुल 5 विकेट झटके और रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर आ गए हैं।
नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक स्थान के फायदे से नौवें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम दो स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं।
खिलाड़ियों की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी हुआ बदलाव
बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव पहले और यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इंलिश कप्तान जोस बटलर दो स्थान के फायदे से पांचवें, वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग एक स्थान के फायदे से सातवें, एडेन मार्करम तीन स्थान के नुकसान से आठवें और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड छह स्थान के फायदे से टॉप 10 में पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तानी खिलाड़ियों को बड़ा फायदा
आईसीसी गेंदबाजी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद और वानिन्दु हसरंगा पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान चार स्थान के फायदे से तीसरे और फ़ज़लहक फारूकी छह स्थान के फायदे से दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। नॉर्टजे को चार स्थान का फायदा हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड एक स्थान के नुकसान से छठे और भारत के अक्षर पटेल चार स्थान के नुकसान से सातवें एवं रवि बिश्नोई छह स्थान के नुकसान से दसवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के अकील होसैन एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के महीश तीक्षणा तीन स्थान के नुकसान से नौवें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं, बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान दस स्थान के फायदे से 13वें, तस्कीन अहमद आठ स्थान के फायदे से 19वें और रिषद होसैन 24 स्थान के फायदे से 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।