Afghanistan Beat Bangladesh in 1st ODI: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 92 रन से धूल चटा दी। शारजाह में खेले गए इस पहले वनडे मैच में आईपीएल की 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से रिलीज होते ही अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने कमाल की पारी खेली, तो इसके बाद अफगान के 18 साल के युवा गेंदबाज ने तहलका मचाते हुए 6 विकेट झटके।
शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 49.4 ओवर में 235 रन का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान के 18 साल के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद गजनफर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी को सिर्फ 34.3 ओवर 143 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर कर दिया और टीम ने 92 रनों की जबरदस्त जीत हासिल की।
अफगानिस्तान की पारी 235 रन के स्कोर पर ढेर
3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगान टीम की शुरुआत काफी खराब रही और सिर्फ 35 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान शाहिदी और गुलबदीन नैब ने पारी को संभाला, लेकिन 71 रन पर आधी पारी पैवेलियन लौट गई। यहां से मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 104 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को ठीक-ठाक स्थिति में पहुंचा दिया। शाहिदी ने 52 रन की पारी खेली, तो वहीं मोहम्मद नबी ने 79 गेंद में 4 चौके और 3 छक्को से 84 रन बनाए। लेकिन मुस्तफिजुर और तस्कीन अहमद के आगे पूरी अफगानी टीम 49.4 ओवर में 235 रन के स्कोर पर चलती बनी। मुस्तफिजुर और तस्कीन को 4-4 विकेट मिले।
गजनफर ने बांग्ला टाइगर्स को 143 रन पर निपटाया
बांग्लादेश को 236 रन का लक्ष्य मिला, जो उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। बांग्लादेश ने अपने ओपनर बल्लेबाज 65 रन पर गंवा दिए। इसके बाद एक समय तो बांग्ला टाइगर्स की टीम ने 2 विकेट पर 120 रन बना लिए थे और आसान जीत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन यहां से मोहम्मद गजनफर का कहर देखने को मिला और देखते ही देखते पूरी बांग्लादेशी पारी को गजनफर ने तहस-नहस कर डाला और सिर्फ 26 रन देकर 6 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी 143 रन रन पर समेट दी।