Afghanistan vs Bangladesh Head-to-Head Records and Stats: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 चरण खत्म होने वाला है। ग्रुप 2 में से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि ग्रुप 1 का मामला अभी अटका हुआ है। क्योंकि अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से कोई भी टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है। हालांकि टीम इंडिया इस मामले में सबसे मजबूत नजर आ रही है लेकिन दूसरी तरफ 25 जून को होने वाले अफगानिस्तान और बांग्लादेश मुकाबले से ही दूसरी टीम भी लगभग पक्का हो जाएगी। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में कई चौंकाने वाले मैच जीते है जबकि बांग्लादेश ने भी कई टीमों को कड़ी टक्कर दी है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने 6 और बांग्लादेश ने 5 में जीत हासिल की है। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीम दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। 10 साल पहले दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया था जिसे बांग्लादेश ने एकतरफा 9 विकेट से अपने नाम किया था। पिछले दो मुकाबलों में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दी है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुए अभी तक सभी मुकाबलों में सबसे ज्यादा 219 रन मोहम्मद नबी के नाम है। शाकिब अल हसन के अलावा वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने सभी मैचों में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 194 रन महमुदुल्लाह ने बनाये। बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने सबसे ज्यादा 18 विकेट प्राप्त किये हैं जबकि बांग्लादेश एक लिए शाकिब अल हसन ने 15 विकेट चटकाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश का प्रदर्शन
अफगानिस्तान टीम ने अपने वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया था। पहले तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान ने युगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को मात दी थी। हालांकि ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में अफगान टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसके बाद अपने पहला सुपर 8 का मुकाबला अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ गंवा दिया लेकिन दूसरे मैच में टीम ने इतिहास रचा और ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से पटखनी दी थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबले जीते लेकिन सुपर 8 के दोनों मुकाबलों में उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी।