Fans Trolled Pakistan Journalist : अफगानिस्तान टीम को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट करना पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट को काफी महंगा पड़ गया। इस जर्नलिस्ट ने आईपीएल और भारत का नाम लेकर अफगानिस्तान पर बड़ा आरोप लगाया और इसके बाद भारतीय फैंस ने जमकर क्लास लगा दी। सोशल मीडिया पर इस जर्नलिस्ट को काफी ट्रोल किया गया।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 23 जून को अफगानिस्तान ने काफी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया। इससे पहले उन्हें 2023 के वर्ल्ड कप में काफी करीब आकर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार अफगानिस्तान ने कंगारु टीम को करारी शिकस्त दी। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को भी हराया था।
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को फैंस ने जमकर किया ट्रोल
वहीं अफगानिस्तान की इस जीत पर पाकिस्तान के जर्नलिस्ट ने बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा,
अफगानिस्तान की टीम भारत के अलावा दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है। इसका कारण भी साफ है। आईपीएल के कॉन्ट्रैक्ट काफी कीमती होते हैं।
इस बयान के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर इस पाकिस्तानी पत्रकार को ट्रोल कर दिया। आइए जानते हैं फैंस ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
पाकिस्तान की टीम यूएसए से हार गई और इसका भी कारण स्पष्ट था। आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक से लोन जो लेना है।
पाकिस्तान के पास तो आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है और इसके बावजूद वो भारत से हार जाते हैं।
पाकिस्तान की टीम भारत को क्यों नहीं हरा पाती है। उनके पास तो आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है।
काजमी साहब पाकिस्तान के पास तो आईपीएल का महंगा कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, फिर वो हमेशा क्यों भारत से हार जाते हैं। अगर आईपीएल की वजह से टीमें भारत को हराने से बचतीं तो फिर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी ना साबित होते।
पाकिस्तान की टीम यूएसए से हार गई। पैसे की कीमत बहुत ज्यादा होती है।
मुझे बताओ इस इस मिलिट्री ट्रेनिंग सेशन का क्या मतलब था, जिसने काफी वॉर तो छोड़ियो एक बैटल तक नहीं जीता।
पाकिस्तान की टीम इसका मतलब मेजर लीग कॉन्ट्रैक्ट की वजह से यूएसए से हार गई।