'मैं पिछले वर्ल्ड कप से ही...',दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे से संन्यास का किया ऐलान 

India v Afghanistan - ICC Men
मोहम्मद नबी ने किया संन्यास का ऐलान

Mohammad Nabi Reacts On His Retirement From ODI : अफगानिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान मोहम्मद नबी ने वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वो अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। मोहम्मद नबी ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अपने मन में वो पिछले वर्ल्ड कप से ही संन्यास ले चुके थे लेकिन टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने इसमें खेलने का फैसला किया।

मोहम्मद नबी के संन्यास की खबर कुछ दिन पहले ही आ गई थी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव नसीब खान ने नबी के संन्यास का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मोहम्मद नबी अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे। अब इसकी पुष्टि खुद मोहम्मद नबी ने भी की है।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के बाद मोहम्मद नबी लेंगे संन्यास

मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की जबरदस्त जीत के बाद अपने संन्यास को लेकर बयान दिया। उन्होंने ऑफिशियल ब्राडकास्टर्स से बातचीत के दौरान कहा,

मैं पिछले वर्ल्ड कप से ही अपने दिमाग में संन्यास ले चुका था। हालांकि इसके बाद हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया। मुझे लगा कि अगर मैं उसमें खेल सकूं तो यह काफी अच्छा होगा।

मोहम्मद नबी की अगर बात करें तो वो अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने काफी समय तक अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की। अफगानिस्तान का जो कद आज इंटरनेशनल लेवल पर है, उसे यहां तक पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक मोहम्मद नबी को भी जाता है। नबी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास काफी पहले ही ले चुके थे और केवल लिमिटेड ओवर्स में ही खेल रहे थे। हालांकि अब उन्होंने वनडे फॉर्मेट को भी छोड़ने का मन बना लिया है।

आपको बता दें कि मोहम्मद नबी ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए 165 मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से दो शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3549 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 171 विकेट झटके हैं। इसके अलावा नबी ने 2013 से 2015 के बीच 28 मैचों में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी भी की थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications