आप मुझे दोबारा दुखी करना चाहते हैं...भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच के बारे में सवाल पूछे जाने पर मोहम्मद नवाज ने दिया बयान

New Zealand v Pakistan - ICC Men
New Zealand v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ मैच को लेकर सवाल पूछे जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सवाल पूछकर उन्हें दोबारा दुखी किया जा रहा है। इसके अलावा मोहम्मद नवाज ने विराट कोहली की काफी तारीफ की, जिन्होंने उस मैच में जबरदस्त पारी खेलकर इंडियन टीम को जीत दिलाई थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। उस मुकाबले में एक समय पाकिस्तानी टीम काफी बेहतर स्थिति में थी। टीम इंडिया के चार विकेट काफी जल्दी गिर गए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी थी और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उस मैच में मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर डाला था लेकिन वो 16 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए थे। विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिला दी थी।

सिर्फ विराट कोहली ही वो मैच जिता सकते थे - मोहम्मद नवाज

क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान मोहम्मद नवाज ने उस मैच को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

आप मुझे दोबारा दुखी कर रहे हैं (हंसते हुए)। विराट कोहली दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं और वो क्यों वो बेस्ट हैं ये उन्होंने इस मैच में दिखाया था। उस परिस्थिति में जब टीम इंडिया 40 रन के अंदर चार विकेट गंवा चुकी थी, और जिस तरह से हमारे तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, केवल विराट कोहली ही वहां से वो मैच जिता सकते थे। मैं उस मैच को नहीं भूल सकता हूं। जब भी मैं ऑस्ट्रेलिया जाता हूं तो ऐसा लगता है कि कहां आ गया हूं और मैं अब ऑस्ट्रेलिया जाना भी पसंद नहीं करता हूं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे और विराट कोहली ने ये रन चेज कर दिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now