Who Will Be Pakistan Next Captain : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पद से बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार रात सोशल मीडिया के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। बाबर आजम ने कहा कि उनका वर्कलोड काफी बढ़ गया था और इसी वजह से अब वो कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। वहीं बाबर आजम के इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। पाकिस्तान का अगला कप्तान कौन होगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
बाबर आजम की अगर बात करें तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद शाहीन अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटाकर बाबर आजम को एक बार फिर कप्तान बना दिया गया था। लेकिन बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान एक बार फिर बुरी तरह हार गई। इसी वजह से अब एक बार फिर बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है।
बाबर आजम के इस्तीफे के बाद मोहम्मद रिजवान बन सकते हैं कप्तान - रिपोर्ट
वहीं बाबर आजम के इस्तीफे के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन उनकी जगह कप्तान बन सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान इस रेस में सबसे आगे हैं। रिजवान को लेकर पहले से ही कहा जा रहा था कि वो पाकिस्तान टीम के कप्तानी की रेस में बने हुए हैं। अब बाबर आजम के इस्तीफे के बाद संभावना जताई जाने लगी है कि सफेद गेंद की क्रिकेट में उनको ही कप्तान बनाया जा सकता है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं। इस बारे में उनसे चर्चा भी की जा सकती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। इससे पहले बाबर आजम का कप्तानी से इस्तीफा देना बड़ा झटका भी कहा जा सकता है। हालांकि कुछ पूर्व क्रिकेटरों का यह भी मानना था कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए और अब बाबर ने वैसा ही किया है।