पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपनी मुलाकात और पिछले साल टी20 विश्व कप में तत्कालीन भारत के मेंटर एमएस धोनी के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुलाकात और अभिवादन सेशन को याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि किस तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच सौहार्द का माहौल था।
एक यूट्यूब शो पर बातचीत करते हुए रिजवान ने कहा कि मैं पहली बार कोहली से मिला था। मैंने अन्य खिलाड़ियों की तरह उनके बारे में जिस तरह की बातें सुनी थीं, उन्होंने मुझे बताया कि विराट आक्रामक हैं। लेकिन मैच से पहले और बाद में जिस तरह से वह मुझसे मिले, वह अद्भुत था। अगर मैंने कहा कि वह हमारे विराट कोहली हैं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सभी एक परिवार हैं।
इसके अलावा रिजवान ने यह भी कहा कि जब हम मैदान पर प्रवेश करते हैं तब कोई भी स्टार नहीं होता है। वहां हमारा कोई भाईचारा या ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन मैदान के बाहर, जब हम कोहली से मिले और हमारे कुछ खिलाड़ी एमएस धोनी से भी मिले, तो हमें बहुत प्यार और स्नेह मिला।
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को पाकिस्तान से दस विकेट से पराजित होना पड़ा था। मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों से मिले थे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत भी की। उस समय कोहली और रिजवान की मैदान पर हुई बातचीत की फोटो भी वायरल हुई थी।
भारतीय टीम को पहली बार किसी वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से पराजय का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वनडे और टी20 दोनों प्रारूप के वर्ल्ड कप में ही भारतीय टीम ने हमेशा जीत दर्ज की थी।