सरफराज अहमद को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड तो मोहम्मद रिजवान ने कर दिया ये ट्वीट

Pakistan v England - Second Test Match: Day Four
Pakistan v England - Second Test Match: Day Four

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने शानदार शतक लगाया और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं उनके इस शतक और प्लेयर ऑफ द सीरीज को लेकर मोहम्मद रिजवान (Rizwan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरफराज के शतक से वो इतने खुश हैं जैसे ये प्लेयर ऑफ द सीरीज उन्हें ही मिला हो।

मोहम्मद रिजवान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करके सरफराज को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया था और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। सरफराज अहमद ने अपने कमबैक के बाद से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। सरफराज पारी के 23वें ओवर में क्रीज पर आए और अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 176 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली।

ऐसा लगता है जैसे ये मैन ऑफ द सीरीज मुझे मिला हो - रिजवान

सरफराज अहमद को दोनों ही मैचों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला और इस पर मोहम्मद रिजवान ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

सैफी भाई ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। जब आप कड़ी मेहनत करते हैं और खुद पर विश्वास रखते हैं तो ऐसा ही होता है। मुझे सैफी भाई के मैन ऑफ द सीरीज होने से ऐसी ही खुशी हुई जैसे ये मुझे मिला हो। बल्कि उससे भी ज्यादा खुशी मुझे है।
Brilliant knock by Saifi bhai again. This is what hardwork and belief in Allah get you. Mujhe Saifi bhai k Man of the Series hone se aisi hi khushi jase ye mujhe mila ho. Balnk yaqeenan us se bhi zada. Khush rahain @SarfarazA_54 bhai.

आपको बता दें कि मोहम्मद रिजवान को भले ही टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है लेकिन वनडे सीरीज में वही टीम के विकेटकीपर होंगे। मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment