पाकिस्तान (Pakistan cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने वेस्टइंडीज (West Indies cricket team) के हाथों पहले टेस्ट में मिली 1 विकेट की शिकस्त झेलने पर कहा कि हम थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। वेस्टइंडीज का जब आखिरी विकेट बचा था, तब वह जीत से 17 रन दूर थे। मगर केमार रोच (Kemar Roach) और जायडेन शील्स (Zayden Sheales) वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में कामयाब रहे।
रिजवान ने दूसरे टेस्ट से पहले कहा, 'कई बार बल्ले के किनारे फील्डरों के हाथों तक नहीं पहुंचे और समय-समय पर हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही। मगर लड़कों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और हमें अगले मैच में दमदार वापसी की उम्मीद है। उम्मीद है कि हम मैच जीतकर सीरीज बराबर करेंगे।'
पिछले कुछ समय में पाकिस्तान की यह तीसरी ऐसी हार है, जिसमें वह जीत के करीब था। पिछले दिसंबर में न्यूजीलैंड के हाथों पहले टेस्ट में मैच सुरक्षित करने के करीब थे, लेकिन फिर अचानक पाकिस्तान हार गया। कुछ महीने पहले मैनचेस्टर में पाकिस्तान को तीन विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी। 270 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर पाकिस्तान के गेंदबाज कोई कमाल नहीं बिखेर सके और मैच हार गए।
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनकी टीम इस मसले को सुलझाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा, 'यह सही है कि हम विदेश में जीत की परिस्थितियों में खुद को ढाल नहीं पा रहे हैं। मगर हम इन खामियों को दूर करने पर ध्यान दे रहे हैं। लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मिल--जुलकर खेल रहे हैं। फील्डिंग में हमें बेहतर करने की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि हम दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमें कड़ी मेहनत करके नतीजा हासिल करने का विश्वास है।'
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल में पाकिस्तान को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: रिजवान
मोहम्मद रिजवान ने कहा कि पाकिस्तान के लिए पिछली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल अच्छी नहीं रही थी, लेकिन इस बार उनकी टीम का लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन करना है।
रिजवान ने कहा, 'हां, शुरूआत अच्छी नहीं थी, लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो हमारे लड़कों ने अच्छी कोशिश की। खिलाड़ियों ने सफेद गेंद क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में तेजी से बदलाव किया। मैं मानता हूं कि पिछली साइकिल में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस बार लड़कों का लक्ष्य है कि वो बेहतर करें। किसी ने कहा है कि यह मायने नहीं रखता कि आपने शुरूआत कैसे की, मायने यह रखता है कि आपने खत्म किस तरह किया।'