Mohammad Rizwan could be Pakistan new limited overs format captain: पाकिस्तान अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी में व्यस्त है, जहां दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार मिली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम ने जबरदस्त पलटवार किया और जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। अब सभी की नजर तीसरे टेस्ट पर होगी। इस सीरीज के साथ-साथ पाकिस्तान टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में नए कप्तान की तलाश भी जारी है, क्योंकि बाबर आजम ने कुछ समय पहले ही दोबारा से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। अब जानकारी मिल रही है कि बाबर के छोड़े गए पद को हासिल करने की रेस में विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
बाबर आजम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद, पाकिस्तान की सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन इस साल एक बार फिर उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमान सौंपी गई। हालांकि, उनकी कप्तानी में पाकिस्तान को खास सफलता नहीं मिली और इस खिलाड़ी का बल्ले से भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। इसी वजह से बाबर ने खुद ही कप्तानी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक टू बैक व्हाइट सीरीज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) कप्तानी के लिए मोहम्मद रिजवान के नाम पर चर्चा कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान हो सकता है और तभी रिजवान को भी कप्तान बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।
मोहम्मद रिजवान क्यों हैं मजबूत दावेदार?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक करीबी सूत्र ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 28 अक्टूबर को खत्म होगा और टीम को अगले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, इसलिए सेलेक्टर्स रविवार तक व्हाइट बॉल टीम की घोषणा करेंगे। वहीं, रिजवान को कप्तान बनाए जाने को लेकर कहा:
"रिजवान अपनी वरिष्ठता, एक खिलाड़ी के रूप में अपनी विश्वसनीयता और घरेलू क्रिकेट और पीएसएल में अच्छी तरह से टीमों का नेतृत्व करने के अपने अनुभव के कारण व्हाइट बॉल के कप्तान बनने के लिए सबसे आगे हैं।"