Mohammad Shami Bowling: बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिससे भारतीय फैंस को काफी निराशा हुई है। मुकाबले में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का आसान टारगेट मिला था, जिसे उसने 31.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था। मैच के बाद मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, मोहम्मद शमी चिन्नास्वामी में नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
चिन्नास्वामी में मोहम्मद शमी ने की प्रैक्टिस
बता दें कि मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एक्शन से दूर हैं। टूर्नामेंट के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद इस साल फरवरी में उनकी दाहिने एड़ी की अकिलिस टेंडन रिपेयर सर्जरी हुई थी। हालांकि, इसके बाद उनके घुटने में सूजन आ गए थी। वर्तमान में वो रिकवरी हासिल करने के प्रोसेस में हैं और बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में जमकर मेहनत कर रहे हैं।
बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद भी शमी को स्टेडियम में नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए थे। वहीं, रविवार को मैच के खत्म होने के बाद शमी ने एक बार फिर नेट्स में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा। इस दौरान भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर उनकी गेंदों का सामना करते दिखे। शमी काफी अच्छी लय और पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते नजर आए।
आप भी देखें यह वीडियो:
शमी के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही इस सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन वह पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए थे। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। उम्मीद जताई जा रही है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे। शमी के होने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो जाता है।
वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच अब 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाना है। मेजबानों की कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में वापसी करने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।