पत्नी हसीन जहां के नाम पर रखा मोहम्मद शमी ने अपने फार्म हाउस का नाम, करोड़ों की जमीन पर बनी आलीशान प्रॉपर्टी

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी की तस्वीरें (photo credit: x.com/ rishu__singh, instagram/mdshami.11)

Mohammed Shami Luxury Farm House: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट जगत का बड़ा नाम हैं। क्रिकेट में मैदान पर अपना नाम बनाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया। क्रिकेट से उनको दौलत, शोहरत सब मिली। आज वह बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। मंहगी गाड़ियां, आलीशान घर सबकुछ है आज उनके पास। मोहम्मद शमी का यूपी के अमरोहा जिले के अलीनगर इलाके में एक बेहद खूबसूरत फॉर्म हाउस है, जो लगभग 150 बीघा क्षेत्र में बना हुआ है। उन्होंने अपने फार्म हाउस का नाम अपनी पत्नी के नाम पर रखा है।

पत्नी के नाम पर रखा फार्म हाउस का नाम

क्रिकेट के मैदान पर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के आगे अच्छे- अच्छे बल्लेबाज टिक नहीं पाते हैं। पैर में इंजरी होने की वजह शमी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। वहीं फिर से क्रिकेट खेलने के लिए शमी ने काफी मेहनत की। शमी बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं, शमी के अलीनगर स्थित फॉर्म हाउस की कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है। मोहम्मद शमी के इस फॉर्म हाउस का नाम 'हसीन' फॉर्म हाउस है। उन्होंने अपने इस फार्म का नाम अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर रखा था। फिलहाल शमी अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं, उनकी एक बेटी भी है।

मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और कई पिचें भी बनवाई

आपको मोहम्मद शमी ने साल 2015 में अलीनगर गांव के पास हाईवे किनारे 150 बीघा जमीन खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री उन्होंने अपने नाम कराई थी और उस जमीन पर फार्म हाउस बनवाया। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपने फॉर्म हाउस में प्रैक्टिस नेट और कई पिचें भी बनवाई हैं। सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार जैसे यूपी के कई बड़े खिलाड़ी उनके फॉर्म हाउस पर जा चुके हैं। वहीं शमी की फिटनेस की बात करें तो वह अपने आप को फिट रखने के लिए जमकर पसीना बहाते हैं। पैर में इंजरी होने के बावजूद वह कड़ी मेहनत करते हैं।

कब होगी वापसी?

मोहम्मद शमी फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद से क्रिकेट फील्ड से दूर हैं। उनके पैर में चोट थी और वह विदेश में सर्जरी करवाने भी गए थे। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में वह लीडिंग विकेटटेकर भी थे। अब आगामी बांग्लादेश सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज में भी उनकी वापसी पर सस्पेंस है। कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से शमी की वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now