रोहित शर्मा पर साथी खिलाड़ियों का बड़ा खुलासा, बताया इस वजह से मैदान पर करते हैं इतना गुस्सा

Sneha
Mohammed Shami Shreyas Iyer Big Statement About Rohit Sharma
रोहित शर्मा Photo Credit - X/@Messiemind_)

Mohammed Shami Shreyas Iyer on Rohit Sharma Anger: सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स इवेंट में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चुना गया। वहीं, राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे थे, जिसमें रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर भी शामिल थे। इस दौरान मोहम्मद शमी से कप्तान रोहित शर्मा को इतना गुस्सा क्यों आता है ये सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने काफी शानदार जवाब दिया। श्रेयस अय्यर ने भी शमी के जवाब का समर्थन किया।

रोहित को मैदान पर क्यों आता है गुस्सा?

रोहित शर्मा कई बार बीच मैदान गुस्सा करते हुए कैमरे में कैद हो चुके हैं। माना जाता है कि उन्हें मुकाबले के दौरान काफी गुस्सा आता है और वह उसे छुपाते भी नहीं है। मोहम्मद शमी ने रोहित के गुस्से के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'सबसे पहले रोहित शर्मा का यह अच्छा लगता है कि वह गेंदबाजी के दौरान आपको फ्रीडम देते हैं। उसके बाद अगर आप उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो उनका एक्शन बाहर आने लगता है। वह समझाते हैं कि हमें क्या ट्राई करना चाहिए। इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो फिर आप जो टीवी स्क्रीन पर रिएक्शन देखते हैं और बिना बोले समझ जाते हैं वो सामने आने लगते हैं।'

मोहम्मद शमी के जवाब का समर्थन करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, 'शमी भाई सही कह रहे हैं। वो फिल इन द ब्लैंक्स होता है। वो जो भी उस समय इशारे में भी बोल रहे होते हैं वो भी अच्छी तरह से समझ आ जाता है। लेकिन कई साल से रोहित भाई के साथ खेलते हुए जाना वो अच्छे लीडर हैं और उनके अंदर शानदार नेतृत्व करने की क्षमता है। इन खिलाड़ियों के बयान पर रोहित ने भी जवाब दिया और कहा कि जो भी वो दूसरे खिलाड़ियों के लिए अप्लाई करते हैं वही वो अपने लिए भी करते हैं। वो साथी खिलाड़ियों को हर चीज करके दिखाते हैं।

इन खिलाड़ियों को भी मिला सम्मान

इस अवॉर्ड समारोह में रोहित शर्मा के अलावा, साई किशोर को डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर, स्मृति मंधाना को विमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया। विराट कोहली मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुने गए तो वहीं मोहम्मद शमी मेन्स इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर बने। यशस्वी जायसवाल को मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर और आर अश्विन को मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications