Mohammad Shami Slams Team India Management not Getting consistent chances in World Cups: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने अपने क्रिकेट और निजी जीवन को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएं दी है। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले शमी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि मैंने पिछले 3 वर्ल्ड कप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन मुझे लगातार चांस नहीं दिए गए जो मेरी समझ से परे हैं।
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में ज्यादा मौके न मिलने पर जताई नाराजगी
मोहम्मद शमी से इस पॉडकास्ट के दौरान सवाल किया गया कि क्यों उन्हें बाकी गेंदबाजों के मुकाबले कम आंका जाता है। जिसपर उन्होंने दिल खोलकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि, 'मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने आया हूँ और यही मुझे आता है। अब मुझे कुछ भी कहिये यदि मैं अच्छा नहीं खेलता तो मुझे पछतावा होगा। वर्ल्ड कप 2019 में मैंने 4 मैच के बाद अपना पहला मुकाबला खेला और आते ही हैट्रिक ली उसके बाद अगले मैच में 5 विकेट चटकाए। ऐसा ही मेरे साथ 2023 वर्ल्ड कप में हुआ हर टीम को परफोर्म करने वाले खिलाड़ी चाहिए होते हैं और मैंने 3 मैच में 13 विकेट ली है और क्या चाहिए आपको? मेरा पास न सवाल है और न जवाब है।
शमी यहीं नहीं रुके उन्होंने 2019 सेमीफाइनल की हार को याद करते हुए आगे कहा कि, 'आप मुझे मौका देंगे तो मैं प्रदर्शन करूँगा लेकिन सेमीफाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला। उससे पहले 4 मैच में 14 विकेट लिए मुझे किसी से बात करने की जरूरत भी नहीं हैं। आप मुझे मौका दो मैं खेलकर दिखाऊंगा।'
बता दें कि साल 2019 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 2 बार 4-4 विकेट उर कुल 14 विकेट चटकाए थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेमीफाइनल में खेलने को नहीं मिला था। इसलिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट के फैसले से अपनी नाराजगी जताई है। मोहम्मद शमी ने अभी तक 3 वर्ल्ड कप खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 मुकाबलों में 55 विकेट हासिल किये हैं।