Mohammad Shami About Sania Mirza Marriage News: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले 8 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। चोट के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने में समय लगेगा। वह फ़िलहाल अपनी रिकवरी से गुजर रहे हैं और अपने आप को फिट करने में लगे हुए हैं। लेकिन हाल ही में उनको और भारत की पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा की शादी को लेकर कई ख़बरें सामने आई। मीडिया और सोशल मीडिया पर शमी और सानिया की शादी की अफवाहों को लगातार सुर्खियां मिली लेकिन अब तेज गेंदबाज ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर शमी ने तोड़ी चुप्पी
एक पॉडकास्ट के जरिये मोहम्मद शमी ने सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर कहा कि, 'मैं एक ही बात कहना चाहूँगा कि किसी को इस तरह से परेशान नहीं करना चाहिए। मीम्स आपके लिए मजाक हो सकते हैं लेकिन वो किसी के जीवन पर होते हैं। इसलिए आपको सोच समझकर वो मीम्स बनाने चाहिए। आपका वेरीफाइड पेज नहीं है आपका एड्रेस नहीं है और आपका की पहचान नहीं है। अगर आपमें दम है तो वेरीफाइड पेज से बोलकर दिखाओ फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो।'
शमी ने अपनी बात जारी रखी और आगे कहा कि, 'दूसरे की टांग खींचना और दूसरे को गड्ढे में धकेलना बड़ा आसान होता है लेकिन अपने आपको कामयाब बनाओ और अपना लेवल ऊपर करके दिखाओ तब मानूंगा मैं कि आप एक अच्छे इंसान हो।'
शमी ने पाकिस्तानी एक्सपर्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान एक्सपर्ट द्वारा लगाये गए बॉल टेम्परिंग के आरोपों को लेकर जवाब देते हुए कहा, 'पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं थे और कभी नहीं होंगे। किसी ने कहा कि हमें अलग गेंद दी जा रही है, किसी ने कहा कि गेंद में चिप है। अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह कौशल है, अगर हम ऐसा करते हैं तो हम गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं और गेंद पर चिप लगा रहे हैं।' गौरतलब हो कि इंजमाम के इस बेतुके आरोप पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें लताड़ लगाई थी। हिटमैन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को अपना दिमाग खोलने तक की सलाह दी थी।