'पाकिस्तानी हमसे कभी...'- मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक पर बोला हमला; धोखेबाजी करने वाले आरोप का दिया करारा जवाब 

Photo Credit: X@anngrypakiistan and X@CricCrazyJohns
Photo Credit: X@anngrypakiistan and X@CricCrazyJohns

Mohammed Shami Reply to Inzamam-Ul-Haq: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टाइटल अपने नाम किया था। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय रही थी और ज्यादातर विरोधी देशों के पूर्व खिलाड़ियों ने मेन इन ब्लू की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि, पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ उनके पूर्व खिलाड़ी भी भारत की उपलब्धि से नाखुश नजर आए थे। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने तो टीम इंडिया पर धोखेबाजी से मैच जीतने के आरोप भी लगाए थे, जिसका अब मोहम्मद शमी ने करारा जवाब दिया है।

पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं थे और कभी नहीं होंगे- मोहम्मद शमी

दरअसल, इंजमाम ने एक पाकिस्तानी टीवी शो पर डिबेट के दौरान कहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ करते हैं, जिसकी वजह से उसके गेंदबाज 15वें ओवर में भी गेंद को रिवर्स स्विंग करवाने में सफल रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने अम्पायर्स भी टीम इंडिया का साथ देने का आरोप लगाया था।

शमी हाल ही में एक पोडकास्ट में शामिल हुए, जिसमें उनसे इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने का कहा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस पर जवाब देते हुए कहा, 'पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं थे और कभी नहीं होंगे। किसी ने कहा कि हमें अलग गेंद दी जा रही है, किसी ने कहा कि गेंद में चिप है। अगर आपके गेंदबाज स्विंग और रिवर्स स्विंग करते हैं तो यह कौशल है, अगर हम ऐसा करते हैं तो हम गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं और गेंद पर चिप लगा रहे हैं।'

गौरतलब हो कि इंजमाम के इस बेतुके आरोप पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें लताड़ लगाई थी। हिटमैन ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को अपना दिमाग खोलने तक की सलाह दी थी।

रिकवरी की राह पर हैं मोहम्मद शमी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से एक्शन से दूर हैं। फरवरी में उनकी दाईं एड़ी की सर्जरी हुई थी और इन दिनों शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह नेट में गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications