बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच विवाद की खबरों को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान टीम के एशिया कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम और दिग्गज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही हैं। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में बहस हो गई है। वहीं पूर्व चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम का मानना है कि इस तरह की खबरें बाहर नहीं आनी चाहिए थीं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कप्तान के पास पूरा अधिकार होता है कि वो खराब प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जाहिर करे।

दरअसल पाकिस्तान की टीम एशिया कप में नंबर वन टीम के तौर पर आई थी लेकिन उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा। टीम को भारत के खिलाफ 228 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका से भी पाकिस्तानी टीम हार गई और उन्हें एशिया कप से बाहर होना पड़ा। इसी वजह से बाबर आजम को जमकर निशाना बनाया जा रहा है।

वहीं पाकिस्तान टीम में दरार की खबरें भी सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक बाबर आजम और टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच ड्रेसिंग रूम में तीखी बहस हुई है। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा कि कुछ खिलाड़ी खुद को सुपरस्टार समझते हैं और ये बात शाहीन अफरीदी को अच्छी नहीं लगी।

बाबर आजम को सपोर्ट की जरूरत है - मोहम्मद वसीम

वहीं मोहम्मद वसीम ने इस मामले में बाबर आजम का पक्ष लिया है और कहा है कि कप्तान को नाराजगी जाहिर करने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान के हम न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर ऐसी बात हुई भी है तो कप्तान का ये अधिकार है कि वो निराशा तो जाहिर करेगा ही। हालांकि जो विवाद की खबरें आ रही हैं, अगर ऐसा है तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है। हमारी टीम मैनेजमेंट को थोड़ा जिम्मेदार होने की जरूरत है। बाबर आजम को सपोर्ट की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि वो अकेले पड़ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications