भारत के खिलाफ हार के बाद आलोचना झेल रहे कप्तान बाबर आज़म को मिला पाकिस्तानी दिग्गज का समर्थन, वर्ल्ड कप विजेता इमरान खान का दिया उदाहरण 

India Cricket WCup
India Cricket WCup

भारत के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) का वनडे वर्ल्ड कप में हारने का सिलसिला 2023 में भी जारी रहा और टीम को हाल ही में एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए मुकाबले 7 विकेट से जीत दर्ज की और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में उनके खिलाफ लगातार आठवीं हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार से पाकिस्तानी फैंस और दिग्गज काफी नाराज नजर आये और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने मौजूदा कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी दी। हालाँकि, अब बाबर के समर्थन में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ़ ने बयान दिया है और अहम बातों का जिक्र किया।

ए स्पोर्ट्स पर भारत से मिली हार के बाद, मलिक ने कहा कि अगर बाबर आज़म पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ते हैं, तो शाहीन अफरीदी को यह जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, क्योंकि अफरीदी एक आक्रामक कप्तान हैं और उन्होंने इसका नमूना लाहौर कलंदर्स के लिए नेतृत्व करते हुए पेश किया है।

मोहम्मद यूसुफ़ ने 1992 वर्ल्ड कप जीतने से पहले इमरान खान की असफलता का दिया उदाहरण

मोहम्मद यूसुफ़ ने बाबर का बचाव किया और बताया कि दिग्गज इमरान खान ने भी 1992 वर्ल्ड कप में अपनी कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज करने से पहले 1983 और 1987 में असफलता का सामना किया था। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप के दौरान मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बारे में बात करनी चाहिए। दूसरी बात, इमरान खान ने 1983 और 1987 में कप्तानी की और 1992 में अपने तीसरे प्रयास में जीतने से पहले दोनों बार हार गए। किसी भी अच्छे खिलाड़ी को लंबे समय तक कप्तान बने रहने देना चाहिए। वह कप्तान है क्योंकि उसके पास क्षमता है। वह कप्तान इसलिए नहीं है, क्योंकि उसका सम्बन्ध पीसीबी अध्यक्ष से है। वह वास्तविक कप्तान है।

पूर्व बल्लेलबाज ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि उसी शो पर मौजूद वसीम अकरम ने शोएब मलिक को ऐसा कहने से रोका क्यों नहीं। यूसुफ़ ने कहा,

इसलिए इस तरह से उसके बारे में बात करना पाकिस्तान के लिए और उसके लिए भी नुकसान है, खासकर भारत के खिलाफ हार से दबाव भरे माहौल में। मैं हैरान हूं कि वहां बैठे वसीम अकरम ने भी उन्हें नहीं रोका।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now