Hindi Cricket News - मोहम्मद युसूफ ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना पर दिया बयान

 फोटो- गूगल
फोटो- गूगल

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की तुलना सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती। दोनों खिलाड़ियों की क्लास पूर्व भारतीय दिग्गजों से अलग है। वे उन दोनों की तरह नहीं है। मोहम्मद युसूफ ने वर्तमान भारतीय टीम को काफी अलग बताया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार युसूफ ने कहा कि कोहली और रोहित चाहे कितने भी खिलाड़ी हों लेकिन उन्हें सचिन-द्रविड़ की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाजी में पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी होते थे। उनकी तरह अब नहीं है। मौजूदा टीम के खिलाड़ियों की तुलना उनसे नहीं हो सकती। इसके अलावा उन्होंने बाबर आजम को दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज बनते हुए देखने की उम्मीद जताई।

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर की बात पर श्रीसंत ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से होती रहती है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने सचिन से भी ज्यादा तेजी से रन बनाए हैं इसलिए क्रिकेट जगत में इनकी तुलना पर चर्चा चलती रहती है। हालांकि इस तुलना को सही इसलिए भी नहीं माना जा सकता क्योंकि तेंदुलकर के जमाने में गेंदबाज घातक होते थे। शोएब अख्तर, वकार यूनिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, मुरलीधरन, ब्रेट ली, विटोरी, चमिंडा वास, शेन बॉन्ड जैसे गेंदबाज उस जमाने में होते थे। उनकी तुलना में आज पिच और बल्लेबाजी दोनों आसान हुई हैं।टी20 क्रिकेट के आने से गेंदबाजों की धुनाई ज्यादातर मैचों में देखने को मिलती हैं।

पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी यूट्यूब और टीवी चैनलों पर भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ियों के बारे में अक्सर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। शोएब अख्तर उनमें सबसे आगे हैं। कोरोना के समय सब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कह रहे हैं।

Quick Links