पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में भले ही अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन एक बड़ी उपलब्धि उन्होंने जरूर अपने नाम कर ली। रिजवान एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस मामले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ा।
मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 49 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वो विराट कोहली से आगे निकल गए। मोहम्मद रिजवान ने 6 मैचों में 56 की बेहतरीन औसत के साथ 281 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की।
विराट कोहली एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे
वहीं विराट कोहली एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली ने 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की बेहतरीन औसत के साथ 276 रन बनाए और दो बार नाबाद भी रहे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और लगभग 3 साल के बाद अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया। कोहली ने सिर्फ 61 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 122 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली।
अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने पांच मैचों में 196 रन बनाए। अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन के मामले में आठवें पायदान पर रहे। उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 139 रन बनाए और उनका औसत 34.75 का रहा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 4 मैचों की 4 पारियों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए। केएल राहुल ने 132 और ऋषभ पंत ने 51 रन बनाए।