इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के चोटिल खिलाड़ियों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले पा रही है। मुंबई टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पा रहे मोहम्मद शमी को चेन्नई में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट और विशाखापट्टनम टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। मुंबई टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी को घुटने की तकलीफ हुई थी और इस वजह से उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को भारत के अंतिम एकादश में मौका मिल गया। शार्दुल ठाकुर को उनके बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। शमी को फिलहाल आराम की सलाह दी गई है और वो बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी तकलीफ से उबरने की कोशिश करेंगे। इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये दूसरे टेस्ट में ऋद्धिमान साहा भी चोटिल हो गए थे और फिलहाल वो भी एनसीए में ही अपने चोट इ उबरने की कोशिश कर रहे हैं। साहा की जगह तीसरे और चौथे टेस्ट में पार्थिव पटेल को टीम में शम्किल किया गया था और चेन्नई टेस्ट में भी अब वही विकेटकीपिंग करते नज़र आएँगे। शमी और साहा के अलावा अजिंक्य रहाणे भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मनीष पांडे को मुंबई टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था। हालांकि आखिरी एकादश में रहाणे की जगह केएल राहुल को टीम में जगह मिली। राहुल भी चोट के कारण फिलहाल टीम से अंदर-बाहर चल रहे हैं। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और मुंबई टेस्ट में भी उन्क्की स्थिति काफी मजबूत है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और गेंदबाजी में अश्विन के विकेट लेने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब देखना है कि क्या भारतीय टीम इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हरा पाती है या नहीं?