CWC 2023: मोहम्‍मद शमी ने वर्ल्‍ड कप में बनाया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज को पीछे छोड़ा 

India Cricket WCup
शमी वनडे की एक पारी में सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने

भारतीय टीम (India Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) की कहर बरपाती गेंदों का जवाब वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक किसी टीम के पास नहीं मिला है। शमी ने बुधवार को न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया और देखते ही देखते सात विकेट लिए। शमी ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 9.5 ओवर में 57 रन देकर सात विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसी के साथ मोहम्‍मद शमी ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। वह वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा बार एक पारी में पांच या उससे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्‍ड कप में चौथी बार शमी ने एक पारी में पांच या या उससे ज्‍यादा विकेट लेने का कारनामा किया। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में तीन बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए।

यही नहीं, मोहम्‍मद शमी दुनिया के ऐसे पहले गेंदबाज बने, जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में तीन बार एक पारी में पांच या ज्‍यादा विकेट लिए हो। शमी जैसा कारनामा कोई और नहीं कर पाया है।

याद दिला दें कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 70 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।

मोहम्‍मद शमी ने रचिन रविंद्र (13), डेवोन कॉनवे (13), केन विलियमसन (69), टॉम लैथम (0) डैरिल मिचेल (134), टिम साउदी (9) और लोकी फर्ग्‍यूसन (6) को अपना शिकार बनाया। मोहम्‍मद शमी इसी के साथ मौजूदा वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।

शमी वनडे की एक पारी में सात विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। इसके अलावा शमी ने वर्ल्‍ड कप में 50 विकेट का आंकड़ा भी पार किया। वो वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 54 विकेट के साथ छठे स्‍थान पर काबिज हैं।

Quick Links