Mohammed Shami Could Play 5th T20I vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का रोमांच चरम पर है। टीम इंडिया इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मोहम्मद शमी के खेलने की उम्मीद जागी है। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के बयान से एक बड़ा हिंट मिला है।
पांचवें टी20 में शमी को मिलेगा मौका!
बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस सीरीज में अब तक सिर्फ एक मैच खेला है। पहले दोनों मैचों में उनको प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन राजकोट में हुए मुकाबले में शमी लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया की जर्सी में खेलते दिखे। हालांकि, शमी अपने रंग में नहीं नजर आए थे। उन्होंने मैच में सिर्फ 3 ओवर फेंके थे, जिसमें बिना को विकेट लिए 25 रन खर्च किए थे।
चौथे टी20 में जब फिर से शमी को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया, तो उनकी फिटनेस को लेकर फिर से सवाल उठने लगे। लेकिन फैंस को शमी को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शमी के संदर्भ में बात करते हुए कहा,
"मोहम्मद शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वॉर्म-अप में भी वो अच्छी लय में नजर आए हैं। उन्हें शायद अगले मुकाबले में मौका मिलने वाला है। हम देखेंगे कि चीजें कैसी रहती हैं। सभी उन्हें टीम में वापस देखकर काफी उत्साहित हैं। वह टीम की युवा यूनिट के साथ अपना जो अनुभव शेयर कर रहे हैं, वो काफी अच्छा है। इससे प्लेयर्स को प्रेरणा मिल रही है।"
गौरतलब हो कि चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से शिकस्त दी थी। पुणे में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवरों में 166 रन पर सिमट गई थी। इस जीत की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करने में सफल हुई।