Fan asked Hasin Jahan about her mangalsutra: भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय बीत गया है, इसके बावजूद हसीन जहां मोहम्मद शमी पर आरोप लगाती रहती हैं। हसीन जहां अप्रत्यक्ष रुप से मोहम्मद शमी को निशाना बनाती रहती हैं। शमी से अलग होने के बाद हसीन जहां ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए थे लेकिन मोहम्मद शमी ने हसीन जहां पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया। हसीन जहां से अलग होने के बाद मोहम्मद शमी सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। मोहम्मद शमी भले ही हसीन जहां को जबाव ना देते हों लेकिन उ के फैंस मौका पाते ही हसीन जहां को खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं। गौर करने वाली बात है कि मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी हसीन जहां मंगलसूत्र पहने नजर आती हैं, जो फैंस को काफी अजीब लगता है।फैन ने हसीन जहां से पूछा खास सवालहसीन जहां ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक बॉलीवुड गाने 'ना जी ना उसका नाम नहीं बोलना' पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। हसीन जहां इस रील में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं। गौर करने वाली बात है कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी की तलाक हो चुका है लेकिन फिर भी वह मंगलसूत्र पहने रहती हैं। इसको लेकर फैंस भी कंफ्यूज हैं। View this post on Instagram Instagram Postएक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर पूछा कि यह मंगलसूत्र किसके नाम का। हालांकि हसीन जहां ने इस कमेंट पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। अब इस सवाल का जवाब हसीन जहां ही दे सकती हैं कि शमी से अलग होने के बाद भी वह किसके नाम का मंगलसूत्र पहनती हैं।हसीन जहां की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)