3 बड़े कारण जिनकी वजह से मोहम्मद शमी को दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया 

दलीप ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं दी गई (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, @JayShah)
दलीप ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को किसी भी स्क्वाड में जगह नहीं दी गई (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, @JayShah)

Top 3 reasons why Mohammed Shami not selected for Duleep Trophy: श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया ब्रेक पर है और अब फैंस को अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने के लिए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज तक इंतजार करना होगा। हालांकि, उससे पहले कुछ प्रमुख भारतीय खिलाड़ी हमें दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। लाल गेंद से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितम्बर से होनी है। इसके लिए कई प्रमुख खिलाड़ियों का चयन हुआ है और लेकिन मोहम्मद शमी को नहीं शामिल किया गया। माना जा रहा था कि शमी की वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी और उससे पहले वह दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए जब भारतीय टीम रवाना होने वाली थी, उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी संकेत दिए थे कि मोहम्मद शमी की वापसी बांग्लादेश सीरीज से हो सकती है। हालांकि, अब उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ है, जिसके पीछे कुछ अहम वजह हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3. पूरी तरह से फिट ना होना

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट की समस्या हुई थी और इसके बावजूद उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला था। उनकी चोट ने गंभीर रूप ले लिया था और फिर सर्जरी करानी पड़ी थी। उनकी सर्जरी साल की शुरुआत में हुई थी। हाल ही में उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक उन्होंने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि शायद वह अभी पूरी तरफ से फिट नहीं हुए हैं। इसी वजह से उनका चयन दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ है।

2. रिकवरी के लिए अतिरिक्त समय देना

मोहम्मद शमी की एंकल इंजरी काफी सीरियस थी, इसी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। हालांकि, कई महीने बीत चुके हैं और इसी वजह से फैंस अब शमी की वापसी चाहते हैं लेकिन कई बार इस तरह की सर्जरी से रिकवर होने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत होती है। ऐसे में अगर बीसीसीआई ने उन्हें दलीप ट्रॉफी में चुन लिया होता तो फिर उनके दोबारा चोटिल होने की संभावना भी रहती।

1. ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी ना करना

भारत के लिए असली चुनौती ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी होगी, जिसमें पांच टेस्ट मुकाबले होने हैं। ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों का रोल बहुत अहम होता है, इसी वजह से बीसीसीआई भी नहीं चाहेगी कि शमी को लेकर जल्दबाजी की जाए। दलीप ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी होनी है। ऐसे में शमी को रणजी ट्रॉफी में लय में वापसी का मौका दिया जा सकता है और फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक-दो मैच खिलाए जा सकते हैं। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now